राफ्टिंग करती बीएसएफ महिला जवानों की टीम नरौरा से कछला घाट रवाना
उत्तराखंड के गंगोत्री से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक गंगा की स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के लिए बीएसएफ की महिला जवानों की टीम ने राफ्टिंग की। टीम ने नरौरा में जागरूकता रैली निकाली और गंगा की स्वच्छता...
उत्तराखंड के गंगोत्री से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक गंगा की स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण अभियान को लेकर गंगा में राफ्टिंग करती नरौरा पहुंची बीएसएफ महिला जवानों की टीम राफ्टिंग करती हुई सोमवार को गांधी गंगा घाट से अगले पड़ाव को रवाना हुई। परमाणु विद्युत केंद्र के निर्देशक प्रतीक अग्रवाल ने बीएसएफ टीम उत्साह वर्धन करते हुए गंगा घाट से झंडी दिखा कर रवाना किया। गत रविवार को बीएसएफ की 20 साहसिक महिलाओं की टीम राफ्टिंग करती हुई नरौरा पहुंची थी। नरौरा रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को बीएसएफ जवानों की टीम ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय और इरिगेशन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ नरौरा नगर में गंगा के प्रति स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता के लिए गंगा घाट तक जन जागरूकता रैली भी निकली। इसके बाद नरौरा के गांधी गंगा घाट पर बीएसएफ जवानों के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में एनएपीएस केंद्र निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है। मां गंगा की स्वच्छता के प्रति करीब 2500 किलोमीटर की गंगा में राफ्टिंग करते हुए गंगा के तटों पर स्वच्छता की अलख जगाने को निकली हैं। बीएसएफ की साहसिक महिला जवानों की टीम का यह सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में बीएसएफ वरिष्ठ अधिकारी डॉ. पीके झा, डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, एनएपीएस के डीजीएम(एचआर) आशुतोष तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनमोहन भारद्वाज, वन क्षेत्राधिकार मोहित चौधरी, एपीआरओ भास्कर शर्मा, वन विभाग के अधिकारी के डी शर्मा, प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, थाना प्रभारी नरौरा हरवीर सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।