Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरBSF Women Team Rafts Ganga for Cleanliness and Empowerment from Uttarakhand to West Bengal

राफ्टिंग करती बीएसएफ महिला जवानों की टीम नरौरा से कछला घाट रवाना

उत्तराखंड के गंगोत्री से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक गंगा की स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के लिए बीएसएफ की महिला जवानों की टीम ने राफ्टिंग की। टीम ने नरौरा में जागरूकता रैली निकाली और गंगा की स्वच्छता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 11 Nov 2024 07:07 PM
share Share

उत्तराखंड के गंगोत्री से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक गंगा की स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण अभियान को लेकर गंगा में राफ्टिंग करती नरौरा पहुंची बीएसएफ महिला जवानों की टीम राफ्टिंग करती हुई सोमवार को गांधी गंगा घाट से अगले पड़ाव को रवाना हुई। परमाणु विद्युत केंद्र के निर्देशक प्रतीक अग्रवाल ने बीएसएफ टीम उत्साह वर्धन करते हुए गंगा घाट से झंडी दिखा कर रवाना किया। गत रविवार को बीएसएफ की 20 साहसिक महिलाओं की टीम राफ्टिंग करती हुई नरौरा पहुंची थी। नरौरा रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को बीएसएफ जवानों की टीम ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय और इरिगेशन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ नरौरा नगर में गंगा के प्रति स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता के लिए गंगा घाट तक जन जागरूकता रैली भी निकली। इसके बाद नरौरा के गांधी गंगा घाट पर बीएसएफ जवानों के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में एनएपीएस केंद्र निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है। मां गंगा की स्वच्छता के प्रति करीब 2500 किलोमीटर की गंगा में राफ्टिंग करते हुए गंगा के तटों पर स्वच्छता की अलख जगाने को निकली हैं। बीएसएफ की साहसिक महिला जवानों की टीम का यह सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में बीएसएफ वरिष्ठ अधिकारी डॉ. पीके झा, डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, एनएपीएस के डीजीएम(एचआर) आशुतोष तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनमोहन भारद्वाज, वन क्षेत्राधिकार मोहित चौधरी, एपीआरओ भास्कर शर्मा, वन विभाग के अधिकारी के डी शर्मा, प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, थाना प्रभारी नरौरा हरवीर सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें