अवंतिका देवी गंगा घाट पहुंची बीएसएफ की गंगा राफ्टिंग टीम
बीएसएफ जवानों की टीम ने गंगोत्री से राफ्टिंग शुरू की और शनिवार को अवंतिका देवी गंगा घाट पहुंची। यह अभियान 2500 किमी की दूरी तय करेगा और 24 दिसंबर को गंगा सागर पहुंचेगा। इसका उद्देश्य गंगा की सफाई और...
बीएसएफ जवानों की टोली गंगोत्री से राफ्टिंग करते हुए शनिवार को अवंतिका देवी गंगा घाट पहुंची। यह टीम 2500 किमी राफ्टिंग करते हुए 24 दिसंबर को गंगा सागर पहुंचेगी। टीम द्वारा गंगा की सफाई और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरुक किया गया। टीम सदस्यों ने अवंतिका देवी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। सीमा सुरक्षा बल, ग्रह मंत्रालय ओर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से महिला नदी राफ्टिंग अभियान-2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बीएसएफ के जवान प्रतिभाग कर रहे है,इसमें 20 महिला जवान भी शामिल है। यह राफ्टिंग 53 दिन में 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जो 4 नवंबर को गंगोत्री से शुरू हुई है और 25 दिसंबर को गंगासागर में समाप्त होगी। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ एवं निर्मल गंगा का संदेश फैलाना, जागरूकता लाना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। शनिवार की दोपहर टीम
डिप्टी कमांड अधिकारी बीएसएफ मनोज सुंदरियाल के नेतृत्व में तीन मोटर वोट पर सवार होकर अवंतिका देवी गंगा घाट पहुंची। टीम में शामिल सदस्यों ने अवंतिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना की ओर घाट पर जागरूकता अभियान चलाया। इसके बाद टीम अनूपशहर के लिए रवाना हो गयी जहाँ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।