Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरBrother Killed Over TV Channel Dispute in Nayagaon Suspect Arrested

टीवी चैनल बदलने के विवाद में छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या

नयागांव धमैड़ा अड्डा क्षेत्र में दो भाइयों के बीच टीवी चैनल बदलने को लेकर विवाद हुआ। छोटे भाई अभिषेक की हत्या बड़े भाई बिट्टू ने चाकू से की। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 14 Oct 2024 06:46 PM
share Share

नगर के नयागांव धमैड़ा अड्डा क्षेत्र में दो भाइयों में टीवी चैनल बदलने को लेकर विवाद हो गया। छोटे भाई के बहस करने से नाराज होकर बड़े भाई ने चाकू से गोद दिया। घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी भाई छत पर पहुंचकर चाकू को धार देने लगा। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। नयागांव निवासी अनीता मेहनत-मजदूरी करती है। सोमवार को सुबह रोजाना की भांति अनीता अपने काम पर चली गई। घर पर उसका पुत्र अभिषेक (22वर्ष) और बड़ा पुत्र बिट्टू (23वर्ष) मौजूद थे। दोनों भाई टीवी देख रहे थे। चैनल बदलने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इससे गुस्साए बिट्टू ने चाकू लाकर उसके पेट पर वार करने शुरू कर दिए। घायल अभिषेक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी भाई चाकू लेकर छत पर पहुंच गया और चाकू को धार लगाने लगा। यह देखकर पड़ोसियों ने घर के अंदर झांका तो वहां अभिषेक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से ही आरोपी बिट्टू को हिरासत में लेते हुए चाकू भी बरामद कर लिया। पुत्र की हत्या की सूचना मिलने पर पीड़िता अनीता जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस पहुंच गईं। बताया जाता है कि अभिषेक के शरीर पर चाकू से पांच-छह वार किए गए थे, जिसके चलते काफी खून बह गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पिता की हो चुकी है मौत

मृतक के पिता श्यौराज सिंह की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। मृतक तीन भाई थे, जिनमें आरोपी बिट्टू सबसे बड़ा है, जबकि अभिषेक दूसरा एवं शिवा तीसरे नंबर का है। बिट्टू और अभिषेक कोई काम नहीं करते हैं। आरोपी बिट्टू को नशे का आदी भी बताया जा रहा है।

वर्जन-

नयागांव क्षेत्र में घर में विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

- ऋजुल, एएसपी, बुलंदशहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें