शादी से पहले कार और 25 लाख की डिमांड, रिश्ता टूटा
Bulandsehar News - शादी से पहले लड़के पक्ष ने बुलेट मोटरसाइकिल के बजाय कार और 25 लाख रुपये की मांग की। लड़की पक्ष ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लड़के ने जान से मारने की धमकी दी। देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और...
शादी से चंद दिन पहले लड़के पक्ष ने बुलेट मोटरसाइकिल की बजाय कार और 25 लाख रुपये की डिमांड कर दी। लड़की पक्ष ने काफी समझाने का प्रयास किया तो उनसे अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह बीएसएफ से सेवानिवृत है। उन्होंने अपनी पुत्री की शादी जहांगीराबाद के सरस्वती नगर क्षेत्र के एक युवक से तय की थी। 17 नवंबर 2024 को गोद भराई हुई, जिसमें सभी रिश्तेदारों को 500-500 रुपये की मिलाई, कपड़े, लड़के को सोने की अंगूठी, 51 हजार रुपये नगद एवं अन्य सामान दिया गया था। 23 फरवरी 2025 के लिए एक मैरिज होम बुक कर दिया गया, किंतु लड़के को पसंद नहीं आने पर 26 फरवरी 2025 के लिए दूसरा फार्म हाऊस बुक किया गया। लड़के की मांग पर एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बुक करा दी गई। आरोप है कि बीते दिन बिचौलिए का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि लड़के को बुलेट मोटरसाइकिल की बजाय एक गाड़ी और 25 लाख रुपये चाहिए। इस पर वह अपने परिचितों के साथ लड़के के घर पहुंचे, जहां काफी समझाने के बाद भी लड़का पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा। लड़के पक्ष ने मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।