दहेज उत्पीड़न में सिपाही समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में नरसेना क्षेत्र के गांव निवा
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में नरसेना क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। जिसमें उसके पिता ने हैसियत से ज्यादा 20 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन दिए गए दान दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे और 5 लाख रुपए नगदी की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी ने करने पर प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता का आरोप है कि उसके यूपी पुलिस में सिपाही की पद पर तैनात ससुर ने कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि ससुराल वालों ने गले में दुपट्टा डालकर जान से करने का प्रयास भी किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर सिपाही समेत पांच ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।