डीजे पर डांस को लेकर बारातियों में मारपीट, कई घायल
Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र स्थित मैरिज होम में मंगलवार रात डीजे पर डांस को लेकर बारातियों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही...
कोतवाली क्षेत्र स्थित मैरिज होम में मंगलवार की रात डीजे पर डांस को लेकर बारातियों में आपस में मारपीट हो गई। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। वही आरोपी पक्ष ने भी मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। गांव नगला नैन सुख थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर निवासी कमल सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात गांव से सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव मंडावरा में बारात आई थी। गुलावठी रोड स्थित एक मैरिज होम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वह डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान बारात में आए गांव के दूसरे पक्ष के लोग डांस करने को लेकर उनके साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके व परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। मारपीट में उन्हें गंभीर चोट आई है। जबकि उनके परिवार के रामकरण,अभिषेक, प्रवीन, आकाश, रणवीर चोटिल हो गए। वही आरोपी पक्ष के लोगों ने भी मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। कमल सिंह ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल रवि रतन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।