Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBrahma Kumaris Organize Rally for Social Awareness on Shiv Jayanti

शिव बाबा की जयंती पर निकाली जनकल्याण यात्रा

Bulandsehar News - प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने शिव जयंती महोत्सव पर नगर में जन कल्याण रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ चेयरमैन बृजेश गोयल ने किया। यात्रा के दौरान लोगों से बुरे व्यसनों से दूर रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 21 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
शिव बाबा की जयंती पर निकाली जनकल्याण यात्रा

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्मकुमारी द्वारा शिव जयंती महोत्सव पर समाज में व्याप्त कुरीतियों व व्यसनों से दूर रहने के लिए नगर में जन कल्याण रैली निकली। गुरुवार को नगर के गंगा तट पर स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्मकुमारी बहिनों ने ज्ञान गंगा भवन से जनकल्याण संदेश यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ चेयरमैन बृजेश गोयल ने दीप प्रज्वलित व हरी झंडी दिखाकर करके किया। कलश यात्रा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान गंगा भवन से प्रारंभ होकर शिव चौक, कलां बाजार, देहली गेट, तहसील रोड होते हुए पुनः ज्ञान गंगा भवन पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान सभी लोगों से आह्वान किया गया कि परमपिता शिव बाबा की आराधना करने के साथ बुरे व्यसनों से बचे। परमपिता शिव की जयंती महोत्सव में शामिल हुए लोगों को भाग्यशाली बताया गया। सेवा केंद्र प्रभारी मंजू बहन ने अनुयायों से अंदर कि एक बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरित करके शुभकामनाएं दी। यात्रा में बीके मीरा, बीके प्रियंका, बीके रेखा, बीके सुरेश, बीके कमलेश, बीके तनु, बीके रमा, बीके पूनम, बीके शशि, बीके श्रष्टि, बीके सत्यप्रकाश, बीके हरेंद्र, बीके पप्पू, बीके रमेश चंद, बीके सरला, बीके जुली, बीके नीलम, बीके मुन्नी, बीके पदमा, बीके राजकुमारी, बीके जुली, नीलम, बीके मीरा आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें