अज्ञात वाहन ने नेत्रहीन बुजुर्ग को कुचला, मौत
Bulandsehar News - नेशनल हाईवे स्थित यस बैंक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 65 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों में...
क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित यस बैंक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 65 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखत चिश्ती निवासी राजपाल उर्फ तांगा पुत्र कल्याण सिंह 65 वर्ष जो कि नेत्रहीन था। गुरुवार रात 12:00 बजे की लगभग एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने राजपाल को टक्कर मार दी, हादसे में राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल बुजुर्गों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बुजुर्गों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना से संबंधित अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।