Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBlind Elderly Man Killed by Speeding Vehicle Near Yes Bank on National Highway

अज्ञात वाहन ने नेत्रहीन बुजुर्ग को कुचला, मौत

Bulandsehar News - नेशनल हाईवे स्थित यस बैंक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 65 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 9 Aug 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित यस बैंक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 65 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखत चिश्ती निवासी राजपाल उर्फ तांगा पुत्र कल्याण सिंह 65 वर्ष जो कि नेत्रहीन था। गुरुवार रात 12:00 बजे की लगभग एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने राजपाल को टक्कर मार दी, हादसे में राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल बुजुर्गों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बुजुर्गों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना से संबंधित अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें