मुख्यमंत्री से रिंग रोड के लिए फिर मिले विधायक प्रदीप चौधरी
बुलंदशहर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव दिया। उन्होंने काली नदी की सफाई और अवैध कब्जे हटाने के लिए 800 करोड़ की राशि स्वीकृत...
बुलंदशहर सदर सीट से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर रिंग रोड के निर्माण के लिए पुनः प्रस्ताव दिया। विधायक ने बताया कि उन्होंने पूर्व में दिए गए कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर पूर्व में काली नदी की सफाई व अवैध कब्जे हटाने के लिए के लिए शासन से 800 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है। शिकारपुर बाईपास कालीनदी पर दूसरे पुल का निर्माण, डीएवी फ्लाईओवर से मिर्जापुर तक रोड का चार लाइन चौड़ीकरण 100 करोड़, चीरघर तिराहे से इमलिया गांव तक रोड का चार लाइन चौड़ीकरण लागत लगभग 70 करोड़ तथा गंगानगर में ग्रीन बेल्ट का निर्माण पूर्व में स्वीकृत कर कार्य प्रगति पर है। रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 10.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।