Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBJP Leader s Two Uni-Poles Stolen in Kotwali Dehat Police Initiates Investigation

भाजपा नेता के यूनीपोल चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - भाजपा नेता के यूनीपोल चोरी, रिपोर्ट दर्ज भाजपा नेता के यूनीपोल चोरी, दर्जभाजपा नेता के यूनीपोल चोरी, दर्जभाजपा नेता के यूनीपोल चोरी, दर्जभाजपा नेता के

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 7 March 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता के यूनीपोल चोरी, रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली देहात क्षेत्र में एक भाजपा नेता के दो यूनीपोल चोरी कर लिए गए। पीड़ित भाजपा नेता की तहरीर पर देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र स्थित टीचर्स कालोनी निवासी जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन एवं भाजपा के सहकारिता विभाग के प्रदेश संयोजक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनके 20 फीट लंबे और 10 फीट चौड़े दो यूनिपोल चोरों ने चोरी कर लिए। इसमें एक यूनिपोल दरियापुर पर लगा था और दूसरा धमैड़ा रोड मंदिर पर लगा था। दो दिन पहले दोनों यूनिपोल उखाड़कर गायब कर दिए गए। आरोप है कि क्रेन वाले ड्राइवर ने दोनों पोल उखाड़े थे। इसी पर जानकारी की गई तो पता चला कि दोनों यूनिपोल शिकारपुर के एक एडवरटाइजिंग वाले को बेचे गए हैं। संबंधित एडवरटाइजिंग संचालक ने बताया कि दोनों पोल कृष्णा फ्लैक्स बुलंदशहर के मालिक टीकाराम सिंघल ने अपने बताए थे। टीकाराम सिंघल ने अपने कर्मचारी लाखन सिंह को मौके पर भेजकर यूनीपोल उखड़वाए हैं और माल का पैमेंट ले लिया। पीड़ित देवेंद्र कुमार शर्मा ने कोतवाली देहात पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। कोतवाली देहात प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि कृष्णा फ्लैक्स बुलंदशहर के मालिक टीकाराम सिंघल, टीकाराम सिंघल के कर्मचारी लाखन सिंह और क्रेन के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।