रामगोपाल प्रकरण में दिए बयान पर नूपुर शर्मा ने मांगी माफी
भाजपा महिला नेता नूपुर शर्मा ने ब्रह्म एकता दिवस कार्यक्रम में बहराइच के रामगोपाल मिश्रा प्रकरण पर माफी मांगी। उन्होंने कहा था कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बारे में गलत जानकारी दी थी। पुलिस ने ऐसी...
भाजपा महिला नेता नूपुर शर्मा ने ब्रह्म एकता दिवस कार्यक्रम में बहराइच के रामगोपाल मिश्रा प्रकरण में दिए बयान पर माफी मांगी है। रविवार को ब्रह्म एकता दिवस कार्यक्रम में भाजपा महिला नेता नूपुर शर्मा पहुंची थीं। कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या की गई, जिसका उन्हें बेहद दुख है। कहा था कि 35 गोलियां मारी, नाखून उखाड़ दिए, पेट फाड़ दिया, आंखें निकाल लीं, जिसके बाद उक्त बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि बहराइच पुलिस ने उक्त प्रकार की घटना होने से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ऐसा नहीं है। जिसके बाद नूपुर शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि राम गोपाल मिश्रा के बारे में जो मीडिया में सुना था, वह दोहराया। मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। अपने शब्द वापस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।