बाइक सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
Bulandsehar News - बुलंदशहर के जहांगीराबाद में एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले...

बुलंदशहर। जहांगीराबाद में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव खेलिया कल्याणपुर निवासी मनवीर सिंह पुत्र क्षेत्रपाल सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहा था गांव कतियावली व लोधई के बीच किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पीड़ित का भाई जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई जितेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।