Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBike rider dies in road accident one injured

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक घायल

Bulandsehar News - गुलावठी-सिकंदराबाद मार्ग पर ग्राम कुरली के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 13 May 2021 04:50 PM
share Share
Follow Us on

गुलावठी, संवाददाता

गुलावठी-सिकंदराबाद मार्ग पर ग्राम कुरली के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को हायर सेंटर रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कुरली के निकट सिकंदराबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार कुशलपाल (36) पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम बिसाइच की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी वीरपाल (50) पुत्र बुद्धप्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि ग्राम बिसाइच निवासी कुशलपाल अपने एक साथी वीरपाल के साथ ग्राम कुरली से बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। गुलावठी-सिकंदराबाद मार्ग पर कुरली के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल वीरपाल को हायर सेंटर ले जाया गया है। समाचार भेजे जाने तक दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है और न ही दुर्घटना करने वाले वाहन का पता चल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें