लखनऊ में बाइक का चालान, ईओ के पास आया जुर्माना भरने का नोटिस
लखनऊ में बाइक का चालान, ईओ के पास आया जुर्माना भरने का नोटिस
लखनऊ पुलिस ने एक बाइक सवार का बिना हेलमेट के चालान किया। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर ऑन लाइन जुर्माना भरने का नोटिस जारी किया। यह नोटिस नगर पालिका बुलंदशहर में तैनात ईओ निहाल चंद के मोबाइल पर आया है। हाईटेक हो चुकी ट्रेफिक पुलिस अब वाहन चालकों को परेशान नहीं करती है। यदि कोई यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है तो पुलिसकर्मी गाड़ी की की चेकिंग न कर वाहन का नंबर लेकर उसके पते पर ऑन लाइन चालान भेज देती है। इससे कभी-कभी दूसरी गाड़ी के नंबर पर वाहन चला रहे शातिर बच निकलते हैं और खामियाजा उस व्यक्ति को भुगतना पड़ता है, जिसका नंबर शातिर ने अपने वाहन पर प्रयोग किया। कुछ ऐसा ही मामला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ भी हुआ है। ईओ के पास 500 रुपये जुर्माने का नोटिस आया है। यातायात निदेशालय की ओर से जारी नोटिस में 24 जुलाई को लखनऊ में टू व्हीलर का बिना हेलमेट के चालान हुआ है, जबकि यह नंबर फोर व्हीलर का है और यह गाड़ी नगर पालिका परिषद बुलंदशहर के अधिशासी अधिकारी निहाल चंद प्रयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।