अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बाइक, युवक घायल
Bulandsehar News - तहसील रोड पर विजय नगर कॉलोनी के निवासी जगबीर सिंह मंगलवार को किला गांव की ओर जा रहे थे। गंदे नाले के निकट सड़क किनारे दीवार टूटी होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। आसपास के लोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 31 Dec 2024 11:16 PM
तहसील रोड पर विजय नगर कॉलोनी निवासी जगबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह उस्मापुर गांव होते हुए किला गांव की ओर से अस्पताल मार्ग स्थित बैंक जा रहे थे। गंदे नाले के निकट सड़क किनारे दीवार टूटी होने के कारण जमा मिट्टी में बाइक का अगला पहिया फंस गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से पीड़ित को बाहर निकाला। लोग उनको जटिया अस्पताल लेकर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पैर में फ्रैक्चर बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।