Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBike Accident in Jahangirabad Man Dies After Collision with Pickup Truck

पिकअप की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, कोहराम मचा

Bulandsehar News - जहांगीराबाद में बाइक सवार युवक को छोटा हाथी ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 14 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार युवक को छोटा हाथी(पिकअप) ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। जहांगीराबाद के 11 मिल चौकी प्रभारी उम्मेद अली ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव टांडा निवासी संजय (40) पुत्र बमन सिंह किसी कार्य से जहांगीराबाद आया था और यहां से अपने घर लौट रहा था। बुलंदशहर अनूपशहर रोड पर गांव रौंडा और ग्यारवां मिल चौकी के बीच पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बाइक सवारी युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें