संभल हिंसा सपा के दो परिवारों की वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा : भूपेंद्र चौधरी
Bulandsehar News - भूपेंद्र चौधरी ने संभल में धार्मिक स्थल के सर्वे में व्यवधान डालने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस अंतर्राष्ट्रीय साजिश की पड़ताल कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि संभल हिंसा समाजवादी पार्टी के दो...
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि संभल में धार्मिक स्थल के सर्वे में व्यवधान डाला गया। संभल पुलिस अंतर्राष्ट्रीय साजिश वाले बिंदू पर भी पड़ताल कर रही है। संभल हिंसा यह समाजवादी पार्टी के दो परिवारों की वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है। अंसारी रोड स्थित अंबेडकर चौक बाबा साहब को नमन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कुंदरकी समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में जैसे समाजवादी पार्टी का वोट बैंक खिसका, यह उसी को बचाने का झगड़ा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
सांसद की सीट के नीचे नोट मिलना दुखद कृत्य
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्यसभा में सांसद की सीट के नीचे नोट मिलना निश्चित रूप से इस प्रकार का कृत्य दुखद है। मुझे विश्वास है सरकार इसकी जांच कराएगी। जो भी दोषी हैं सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, सांसद डा.भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।