Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBhamra Team Wins Gulawathi Junior Cricket Tournament Title

गुलावठी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भमरा ने गुलावठी को हराया

Bulandsehar News - गुलावठी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भमरा की टीम ने गुलावठी को हराकर खिताब जीता। मुख्य अतिथि शोएब मेवाती ने विजेता को ट्रॉफी और 11000 रुपए दिए। गुलावठी ने 10 ओवर में 101 रन बनाए, जबकि भमरा ने 9 ओवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
 गुलावठी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भमरा ने गुलावठी को हराया

गुलावठी। गुलावठी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भमरा की टीम ने गुलावठी की टीम को शिकस्त देकर टूर्नामेंट का खिताब जीता। मुख्य अतिथि लारेन्स एकेडमी के डायरेक्टर व समाजसेवी शोएब मेवाती ने विजेता टीम को सम्मानित किया। शोएब मेवाती ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 11000 रुपए व उपविजेता गुलावठी की टीम को 5100 रुपए व ट्रॉफी दी। गुलावठी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहले गुलावठी की टीम ने बल्लेबाजी की। गुलावठी की टीम ने 10 ओवर में 101 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भमरा की टीम ने 9 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मुख्य अतिथि शोएब मेवाती ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं और प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस मौके पर अफ़ज़ाल आढ़ती, अफ़सर मेवाती,, रिज़वान मेवाती, नदीम मुक़द्दम, उमैर आब्दी, टूर्नामेंट कमेटी से राशिद, इकराम, मासूम, दिलशाद आदि मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें