Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरBhakiyu jammed in protest against attack on Rakesh Tikait

राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में भाकियू ने लगाया जाम

राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जेवर रोड जाम कर दिया। करीब 40 मिनट बाद जाम खोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 2 April 2021 08:10 PM
share Share

खुर्जा। संवाददाता

राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जेवर रोड जाम कर दिया। करीब 40 मिनट बाद जाम खोला गया।

कृषि कानून के विरोध में किसानों से मिलने राजस्थान के अलवर में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को हमला हुआ। जिससे गुस्साए भाकियू के जिलाध्यक्ष अनिल उर्फ बब्बन प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जेवर मार्ग स्थित गांव मदनपुर के निकट नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की। मौके पर पहुंचकर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने कार्यकर्ताओं को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। करीब 40 मिनट बाद संगठन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी से मिले निर्देश के बाद जाम खोल दिया गया। इस दौरान आलोक चौधरी, रामदास, सुदेश कुमार, कैलाश भागमल गौतम, रामवीर गौतम, रवि, जादौन, राकेश चौधरी, सुक्की चौधरी, पिंटू कुमार, कपिल, सुरेंद्र सिंह, सुनील, भूदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें