Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBBC Cricket Academy Wins APJ Abdul Kalam Memorial Tournament Final

एस्टर नोएडा को हरा बीबीसी एकाडमी ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

Bulandsehar News - दनकौर रोड स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की क्रिकेट एकेडमी ने एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल में बीबीसी टीम ने एस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 21 Feb 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
एस्टर नोएडा को हरा बीबीसी एकाडमी ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

दनकौर रोड स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही क्रिकेट एकेडमी ने एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत ट्रॉफ़ी पर कब्जा जमा लिया। बुलंदशहर के डीएवी कॉलेज के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आसपास के जनपदों की 16 टीमों ने भाग लिया। बीबीसी क्रिकेट टीम ने पहला मैच नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जीता, दूसरा क्वाटर फाइनल मैच नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद से जीता, सेमीफाइनल टुंडू क्लब से जीता। फाइनल मैच एस्टर नोएडा और बीबीसी के बीच खेला गया। जिसमें एस्टर नोएडा क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 143 रन बनाए । जवाब में बीबीसी क्रिकेट टीम ने 17 ओवर में मैच 6 विकेट से जीत लिया। वहीं विपिन ढाका और पंकज ने 50-50 रन की पारी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बीबीसी के अक्षय सेन ने 3 विकेट व सत्यम और पंकज धवन ने 2-2विकेट लिए। स्कूल के डारेक्टर राम चोपड़ा ने विपिन ढाका व पंकज को 21-21सौ का पुरस्कार देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतने वाली बीबीसी क्रिकेट टीम को एक लाख इक्यावन हजार का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। गौरव चोपड़ा व कोच राजेश शर्मा ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक मोहसिन गाजी के प्रबंधन की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें