निबंध प्रतियोगिता में भावेश ने मारी बाजी
Bulandsehar News - जेएस कॉलेज के बीबीए विभाग ने संस्थापक राय बहादुर जतन स्वरूप भटनागर की याद में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। 35 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने...
जेएस कॉलेज के संस्थापक राय बहादुर जतन स्वरूप भटनागर की स्मृति में बीबीए विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 छात्रों ने प्रतिभाग कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के संयोजक बीबीए विभाग अध्यक्ष डॉ मयंक सक्सेना रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज प्राचार्य प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने विधिवत किया। प्रतियोगिता में भावेश सिंह ने प्रथम, गुनगुन गोयल ने द्वितीय तथा हिमानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करना था। विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर मुजफ्फर हुसैन, प्रोफेसर विनोद यादव, प्रोफेसर होशियार सिंह, मोहम्मद आमिर, रुचि शर्मा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।