Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBariatric Surgery A Long-Term Solution for Obesity and Related Diseases

बेरियाट्रिक सर्जरी मोटापे का समाधान : डॉ. आशीष

Bulandsehar News - शहर के अलका होटल में मैक्स हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के डॉ. आशीष गौतम ने मोटापे और उससे जुड़े रोगों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेरियाट्रिक सर्जरी टाइप-2 डायबिटीज, हाइपरटेंशन और अन्य मेटाबॉलिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on

शहर के अलका होटल में शुक्रवार को मैक्स हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के सीनियर डॉ. आशीष गौतम ने मोटापे की बढ़ती समस्या को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेरियाट्रिक सर्जरी मोटापे और उससे जुड़े रोगों जैसे टाइप-2 डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (ओएसए) और अन्य मेटाबॉलिक विकारों के लिए एक दीर्घकालिक समाधान प्रदान करती है। वैज्ञानिक शोध और क्लीनिकल ट्रायल से साबित हुआ है कि बेरियाट्रिक सर्जरी न केवल समग्र स्वास्थ्य में सुधार करती है, बल्कि टाइप 2 डायबिटीज का पूरी तरह से उपचार करने और हाइपरटेंशन व अन्य मेटाबॉलिक समस्याओं के खतरे को कम करने में भी प्रभावी है। इन खामोश घातक बीमारियों की आपसी जटिलताओं, इन स्थितियों के बढ़ते खतरे, प्रारंभिक पहचान के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से इन बीमारियों को रोकने और प्रबंधित करने के तरीकों को समझाया। उन्होंने कहा कि खानपान के साथ व्यायायाम जरूर करें। जिससे मोटापे को रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें