Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBar Council of India Suspends Controversial Elections Amidst Dispute Among Lawyers

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दोनों पक्षों के चुनाव पर लगाई रोक

Bulandsehar News - डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के दो पक्षों के बीच चुनाव विवाद को देखते हुए, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चुनाव स्थगित कर दिए हैं। दोनों पक्षों के चुनावों पर रोक लगाई गई है और धर्मपाल शर्मा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 24 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के दो पक्षों के मध्य चुनाव को लेकर बढ़ते जा रहे विवाद को देखते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने शिकंजा कस दिया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दोनों पक्षों की एल्डर कमेटी, पदाधिकारी और सदस्य के तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कार्य और व्यवहार पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। दोनों पक्षों के चुनाव को भी बार काउंसिल आफ इंडिया ने अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। अग्रिम आदेशों तक अध्यक्ष पद पर धर्मपाल शर्मा और महासचिव पद पर पवन कुमार निम बने रहेंगे। गौरतलब है कि बीते करीब दो माह से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में तनातनी चल रही है। दोनों पक्षों ने एल्डर कमेटी का गठन कर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव अलग-अलग तारीखों में कराया। इसमें एक पक्ष का चुनाव 16 दिसंबर को हुआ, जिसमें सुमन सिंह राघव अध्यक्ष और शैलेंद्र सिंह लोधी सचिव पद पर जीते। इसके बाद दूसरे गुट ने 18 दिसंबर को चुनाव कराया, जिसमें अध्यक्ष पद पर रविंद्र शर्मा और सचिव पद पर उमेश कौशिक जीते। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जानकारी बार काउंसिल आफ इंडिया तक पहुंची। मंगलवार को बार काउंसिल आफ इंडिया के सचिव श्रीमंटो सेन ने दोनों पक्ष के चुनाव को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया। इसमें चुनाव कराने वाली दोनों एल्डर कमेटी, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और बार काउंसिल आफ यूपी चेयरमैन को पत्र जारी कर सूचना भेजी गई है। अग्रिम आदेशों तक अध्यक्ष पद पर धर्मपाल शर्मा और महासचिव पद पर पवन कुमार निम बने रहेंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने डीएम और एसएसपी को आदेश की प्रतिलिपि भेजी है। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बार काउंसिल आफ इंडिया का पत्र मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें