बैंक और प्रबंधक के घर 10 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, घर में मिली विदेशी पिस्टल
Bulandsehar News - शिकारपुर में सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अंकित मलिक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। प्रबंधक ने व्यापारी से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। उसकी घर पर छापेमारी के दौरान एक अवैध विदेशी...
शिकारपुर में रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए बैंक शाखा प्रबंधक के घर छापेमारी के दौरान विदेशी पिस्तौल बरामद हुई है। सीबीआई की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्रवाई के बाद प्रबंधक के घर की भी तलाशी ली। करीब 10 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। इसके बाद सीबीआई आरोपी को प्रबंधक को अपने साथ ले गई। शिकारपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि शिकारपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बुधवार शाम करीब पांच बजे सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी और एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में शाखा प्रबंधक अंकित मलिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि शिकारपुर निवासी व्यापारी मोहम्मद जावेद ने बैंक से 80 लाख रुपये की लोन लिमिट करने के लिए आवेदन किया था, जिसमें प्रबंधक द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत मांगी गई थी। व्यापारी ने मामले की सूचना सीबीआई को दे दी थी, जिसके बाद सीबीआई शिकारपुर पहुंची और रिश्वतखोर प्रबंधक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। प्रबंधक को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने बैंक में दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। सीबीआई की कार्रवाई के बाद नगर में हड़कंप मचा रहा और मामला गुरुवार को पूरे दिन चर्चा का विषय रहा।
प्रबंधक के घर तलाशी में मिली विदेशी पिस्टल
बैंक में कार्रवाई पूरी करने के बाद सीबीआई की टीम देर रात आरोपी प्रबंधक को साथ लेकर उसके गांव खंडवाया स्थित आवास पर पहुंची और घर की सघन तलाशी ली। जानकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान अवैध विदेशी पिस्टल बरामद भी की गई। प्रबंधक के पास विदेशी पिस्टल कहां से आई सीबीआई इस बात की भी जांच कर रही है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
10 घंटे चली कार्रवाई, प्रबंधक को साथ ले गई सीबीआई
बुधवार की शाम को सीबीआई की टीम शिकारपुर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पहुंच गई। इस दौरान बैंक के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। कई घंटे तक प्रबंधक से पूछताछ चली। बैंक में करीब 4 से 5 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद प्रबंधक के घर पर छापेमारी की गई। रात में करीब 10 घंटे की कार्रवाई के बाद गुरुवार को तड़के सीबीआई शाखा प्रबंधक को अपने साथ गाजियाबाद ले गई।
चेक से ली रिश्वत, शिकारपुर में दर्ज हुआ मुकदमा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी शाखा प्रबंधक अंकित मलिक ने व्यापारी से रिश्वत की एक लाख रकम चेक के रूप में ली थी। चेक को कैश करने के दौरान सीबीआई ने प्रबंधक को दबोच लिया। आरोपी बैंक प्रबंधक अंकित मलिक पुत्र ओमपाल मलिक के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज हुआ है। रिश्वत लेने से संबंधित मुकदमा सीबीआई ने शिकारपुर कोतवाली में दर्ज नहीं कराया है।
कोट---
शाखा प्रबंधक के घर से अवैध विदेशी पिस्तौल बरामद हुई है। जिसे कब्जे में लेकर सील कर दिया है। अवैध हथियार रखने से संबंधित मुकदमा दर्ज किया है।
-प्रखर पांडे, कोतवाली प्रभारी, प्रशिक्षु सीओ शिकारपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।