Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरBalaji Cricket Academy Wins Tushar Tiwari Memorial Tournament by 29 Runs

तुषार तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : बालाजी क्रिकेट एकेडमी ने जीती ट्रॉफी

यमुनापुरम स्टेडियम में तुषार तिवारी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बालाजी क्रिकेट एकेडमी ने 29 रनों से जीत लिया। बालाजी ने 133 रन बनाए, जिसमें शिवम ने 51 रन बनाए। नेशनल क्रिकेट एकेडमी 104 पर ऑल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 23 Nov 2024 11:07 PM
share Share

नगर के यमुनापुरम स्टेडियम में तुषार तिवारी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट बालाजी क्रिकेट एकेडमी ने 29 रनों से जीत लिया। फाइनल मुकाबला बालाजी क्रिकेट एकेडमी और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। शनिवार को तुषार तिवारी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बालाजी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया। बालाजी क्रिकेट एकेडमी की ओर से शिवम ने नाबाद 51 और आयुष ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से नकुल सिंह ने दो और रमन व रजत सिरोही ने एक-एक विकेट लिया। नेशनल क्रिकेट एकेडमी की टीम एक गेंद शेष रहते 104 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक कुनाल ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। बालाजी क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्जुन ने केवल पांच गेंद में ही तीन विकेट लेकर बालाजी की टीम को 29 रनों से जीत दिला दी। जबकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के पांच बल्लेबाज रन आउट हुए। फाइनल मैच में शानदार पारी के लिए शिवम शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में दो पचासे लगाने के लिए प्लेयर ऑफ दा सीरीज का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि सेंट मोमिना ग्रुप के संचालक शाह फैसल, भाजपा नेता हितेश गर्ग, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी और जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 11 हजार रुपये नकद तथा उप विजेता को ट्रॉफी और सात हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया। सभासद सुखदेव शर्मा ने तीन खिलाड़ियों को 250-250 रुपये इनाम दिया। इस दौरान अतिथि शाह फैसल ने घोषणा की कि दिसंबर माह में एक और क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें