Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरAyushman Yojana Celebrates 6 Years with Golden Card Distribution and Festivities

जिले में 30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा

बुलंदशहर में आयुष्मान योजना के छह वर्ष पूरे होने पर 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान गोल्डन कार्ड से वंचित पात्र लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा निकालकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 21 Sep 2024 11:38 PM
share Share

बुलंदशहर। आयुष्मान योजना के छह वर्ष पूरे होने पर 30 सितंबर तक जनपद में आयुष्मान पखवाड़ा चलेगा। आयुष्मान पखवाड़े के तहत गोल्डन कार्ड से वंचित योजना के पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा निकालकर जश्न का आयोजन भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अलावा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को तीन वर्ष पूरे हो जाने पर प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन ने आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। आयुष्मान पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य के सहयोग से आयुष्मान सभा एवं चौपाल का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े के तहत गोल्डन कार्ड से वंचित योजना के पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा उन डॉक्टरों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने आयुष्मान योजना से सबसे अधिक इलाज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें