पहासू में शिविर लगाकर बनाए आयुष्मान कार्ड
Bulandsehar News - क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाए गए। इस दौरान करीब 395 आयुष्मान कार्ड बनाए...
पहासू। संवाददाता
क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाए गए। इस दौरान करीब 395 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहासू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर 10 मार्च से विशेष आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके क्रमबद्ध गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए करीब 11 शिविर लगाए गए। जिसमें अब तक 395 आयुष्मान कार्ड बनाये गए। आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल सरकारी व निजी चिकित्सालयों, जनसेवा केन्द्रों (कामन सर्विंस सेंटर) पर भी अब आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनाए जा रहे हैं। यह अभियान 24 मार्च तक जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।