Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरAyodhya Girls Shine at State Sports Competition Win Gold Medals

अयोध्या में कस्तूरबा की बेटियों ने लहराया परचम, नेशनल में चयन

अयोध्या जिले में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बेटियों ने खो-खो में जीत हासिल कर गोल्ड मैडल झटके हैं। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे ने दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 19 Oct 2024 11:43 PM
share Share

अयोध्या जिले में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बेटियों ने परचम लहराया है। बेटियों ने खो-खो में जीत हासिल कर गोल्ड मैडल झटके हैं। बीएसए ने दोनों बेटियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दोनों बेटियां अब नेशनल खेल में प्रतिभाग करेंगी। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि 68 वीं प्रदेश स्तरीय खो-खो, योगासन व थांगता मार्शल आर्ट बालक-बालिका प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 का आयोजन जनपद अयोध्या में किया जा रहा है। इसमें जिले से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को भी प्रतिभाग कराया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा शिवानी और चेतन ने अंडर-14 मे थंगता मार्शल आर्ट मे जीत हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। चयन समिति द्वारा दोनों बालिकाओं को अब नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। दोनों छात्राओं ने पूरे प्रदेश मे बुलंदशहर जिले का नाम रोशन किया है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रिचा राणा ने बताया की जिले में संचालित समस्त कस्तूरबा विद्यालयों से बालिकाओं की प्रतिभा के अनुसार विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न खेल आयोजित किए जाते रहते हैं। बीएसए व विभागीय अफसरों ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए आगे मेहनत से खेलने के लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया कि स्कूलों से छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें