Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAuthority filed a lawsuit for making illegal colony

अवैध कालोनी बनाने पर प्राधिकरण ने कराया मुकदमा दर्ज

Bulandsehar News - जेवर में बनने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय हबाई अड्डे के आस पास के क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा काटी जा अवैध कालोनियों में यमुना विकास प्राधिकरण के नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 April 2021 06:41 PM
share Share
Follow Us on

ककोड़। संवाददाता

जेवर में बनने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय हबाई अड्डे के आस पास के क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा काटी जा अवैध कालोनियों में यमुना विकास प्राधिकरण के नाम का दुरुपयोग करने पर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तहसीलदार ने एसएसपी के आदेश पर कालौनी प्रतिष्ठान के खिलाफ धोकाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तहसीलदार नीलम श्रीवास्तव की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि झाझर क्षेत्र में एरो सिटी रेजीडेंसी एपरोब्ड वाय यूपी गवर्नमेंट के नाम से कालौनी बनी है। जिसमें विल्डरों के माध्यम से लोगों को भ्रमित कर क्रय बिक्रय तथा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रथम तल कामर्शियल कॉम्प्लेक्स पी टू सैक्टर ओमेगा ग्रेटर नौएडा द्वारा अनुमोदन के पश्चात तहसीलदार ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि प्राधिकरण की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति, संस्था अथवा फर्म को प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य तथा भूखंडों के रूप में क्रय बिक्रय करने का कोई विधिक अधिकार नहीं है। परंतु उक्त ने नियम विरुद्ध तरीके से जालसाजी करके कार्य किया। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें