सड़क निर्माण में घटिया सामग्री पर भड़के सभासद, ठेकेदार ने उखड़वायी सड़क
औरंगाबाद नगर पंचायत द्वारा 85 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सभासदों ने हंगामा किया। ठेकेदार ने सड़क उखड़वाई, जिसके बाद निर्माण में सुधार किया...
औरंगाबाद नगर पंचायत द्वारा 85 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सभासदों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। ठेकेदार ने सड़क उखड़वाई, तब जाकर सभासदों का गुस्सा शांत हुआ।अब ठेकेदार सभासदों के अनुसार सड़क का निर्माण करा रहा है। नगर पंचायत द्वारा प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर से लेकर एनपीएस स्कूल तक 85 लाख रूपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें सड़क के बीच आरसीसी और दोनो तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य प्रस्तावित था।प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के बराबर में ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग के निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर सभासद पति भूरा मेवाती,सभासद महेंद्र दिवाकर और बबलू लोधी निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर वे भड़क गए। सभासदों का कहना था कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा।सड़क निर्माण में रोडी की जगह रेत और मिट्टी डाली जा रही थी। जबकि निर्माण में रोड़े डालने थे। हंगामा होता देख मोहल्लेवासी भी मौके पर आ गए। ठेकेदार ने मौके की नजाकत को देखते हुए लेवर को सड़क उखाड़ने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद सभासदों का गुस्सा शांत हुआ।
कोट---
मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
-सेवाराम राजभर, ईओ नगर पंचायत औरंगाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।