सफाईकर्मी और उसके भाई से मारपीट, फायरिंग का आरोप
Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला ख्वेशज्ञान में सफाई कर्मी पर हमला और फायरिंग की घटना हुई। सफाईकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित अतुल वाल्मीकि ने 10-12 अज्ञात आरोपियों के...
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला ख्वेशज्ञान में कुछ लोगों ने कूड़ा उठा रहे सफाई कर्मी से मारपीट और फायरिंग कर दी। जिसके बाद नगर के सफाईकर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला ख्वेशज्ञान निवासी अतुल वाल्मीकि ने बताया कि वह खुर्जा नगर पालिका में संविदा पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर चालक के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार दोपहर बाद वह गाड़ी लेकर कूड़ा उठाने के लिए बाग रिसलदार पुलिस चौकी के निकट पहुंचा। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोग हाथ में लाठी डंडे व शस्त्र लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए उसके भाई और अभिषेक से भी मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गया। शोर सुनकर आए स्थानीय लोगों को देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी होने पर गुस्साए सफाईकर्मी एकत्रित होकर कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित अतुल ने छह नाजमद सहित 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कोट:-
घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार फायरिंग की घटना नहीं दिख रही है। जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-विकास प्रताप सिंह चौहान, सीओ खुर्जा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।