Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsArmed Robbery Women Attacked by Masked Gang in Ahmedgarh

कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूट

Bulandsehar News - अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खखूड़ा के पास मंगलवार को बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार महिलाओं से लूटपाट की। नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे और लाठी-डंडों के बल पर लाखों के सोने-चांदी के जेवर लूटे। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 8 Oct 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खखूड़ा के पास मंगलवार देरशाम कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर स्कॉर्पियो सवार महिलाओं से तमंचे तथा लाठी-डंडों के बल पर लाखों की कीमत के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए। स्कॉर्पियो सवार सभी महिलाएं गोद भराई की रस्म करके गांव लौट रही थी। नकाबपोश बदमाशों की संख्या सात बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे सीओ शिकारपुर एवं अहमदगढ़ थाना प्रभारी ने घटना का जायजा लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शिकारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र महेश शर्मा अपने छोटे भाई बिट्टू शर्मा की शादी पक्की करने के लिए लड़की की गोद भराई करके परिवार की सात महिलाएं तथा युवक के साथ स्कॉर्पियो से मंगलवार देरशाम गांव लौट रहे थे। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खखूडा के पास कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर रोक लिया। प्रशांत शर्मा की बहन अनु पत्नी मुकुल निवासी प्याना थाना जहांगीराबाद ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों द्वारा गाड़ी की चाबी निकालने के बाद तमंचा तथा लाठी-डंडों के बल पर आतंकित कर महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए। सोने के गहनों की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान, थाना प्रभारी हेम सिंह सैनी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। सीओ विकास प्रताप चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें