बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े 1.90 लाख लूटे
Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1.90 लाख की लूट की। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल और लात घूंसों से मारपीट की, जिससे संचालक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने...
कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल से आतंकित कर बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1.90 लाख लूट लिए। विरोध पर बदमाशों ने पिस्टल की बट और लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायल अवस्था में संचालक को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। नगर क्षेत्र के मोहल्ला झारखंड़ी कायस्थवाड़ा निवासी मोहम्मद शाहनवाज पुत्र हनीफ जोखाबाद गांव में बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलता है। बताया जाता है कि रविवार को शाहनवाज बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे-34 पर जोखाबाद गांव के कट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट और लात घूंसों से मारपीट की, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। बदमाश शोर मचाने पर आरोपी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
वर्जन---
पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
पूर्णिमा सिंह, सीओ, सिकंदराबाद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।