Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsApproval for Construction of 65 Roads in Khurja Assembly Area

14.52 करोड़ की लागत से से बनेंगे 65 मार्ग

Bulandsehar News - खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में 65 मार्गों को बनाने के लिए पीडब्लूडी ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। अब शासन से मंजूरी मिल गई है। विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि जर्जर मार्गों की समस्या को देखते हुए यह कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 15 Feb 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
14.52 करोड़ की लागत से से बनेंगे 65 मार्ग

खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के 65 मार्गों को बनवाने के लिए पीडब्लूडी की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। अब शासन से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा। खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जर्जर मार्गो की समस्या थी। जिसको लेकर लोगों ने उनसे शिकायत कर मार्गों को बनवाने की मांग की थी। लोगों की शिकायतों के आधार पर पीडब्लूडी खुर्जा की ओर से शासन को प्रस्ताव भिजवाया गया था। जिसमें खुर्जा-छतारी मार्ग और जेवर मार्ग से विभिन्न गावों के लिए जाने वाले मार्गों को बनवाने की मांग रखी गई। अब शासन से मंजूरी मिल गई है। खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 मार्ग हैं। जिन्हे 14.52 करोड़ की लागत से बनवाया जाएगा। मार्गों के बनने से किसानों का खुर्जा आवागमन आसान होगा। साथ ही फसलों को खुर्जा मंडी तक आसानी से ला सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें