Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरAppointment letters will be given in Mohan Nagar due to the code of conduct

आचार संहिता के चलते मोहन नगर में दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

परिषदीय स्कूलों में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 15 Oct 2020 05:11 PM
share Share

बुलंदशहर। संवाददाता

परिषदीय स्कूलों में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया गया है। गुरुवार को अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करा ली है। जिले में उप चुनाव के चलते आचार संहिता लगी होने के कारण शासन के आदेश पर विभाग अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में वितरित करेगा। 16 अक्तूबर यानि आज अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के 31 हजार पदों पर कोर्ट ने भर्ती करने के आदेश दिए हैं। शासन ने भी इन पदों पर चयनित सभी अभ्यर्थियों की सूची जिलों को आवंटित कर दी थी। इसमें जिले में भी 619 अभ्यर्थियों की लिस्ट शासन से जारी हुई थी। विभाग द्वारा नगर के अनूपशहर रोड स्थित छत्रपति सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई है। शासन के आदेश पर 16 अक्तूबर को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं। मगर जिले में उप चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है और यहां पर नियुक्ति पत्रों का वितरण नहीं किया जा सकता है। जिसके बाद अब विभाग गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेगा। विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्रों को तैयार कर लिया गया है। सुबह 10 बजे सभी अभ्यर्थियों को कॉलेज में बुलाया गया है।

---

कोट ...

काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। उप चुनाव के कारण जिले में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए जा रहे हैं। मोहन नगर में नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। काउंसिलिंग सभी अभ्यर्थियों ने कराई है।

-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें