535 अभ्यर्थियों को गाजियाबाद में दिए गए नियुक्ति पत्र
परिषदीय स्कूलों में 31 हजार शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार को गाजियाबाद के मोहन नगर के आईटीएस कॉलेज में 535 अभ्यर्थियों को...
बुलंदशहर। संवाददाता
परिषदीय स्कूलों में 31 हजार शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार को गाजियाबाद के मोहन नगर के आईटीएस कॉलेज में 535 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से सुबह बसों द्वारा अभ्यर्थियों को गाजियाबाद ले जाया गया। पूरे प्रदेश में हुए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का अभ्यर्थियों को लाइव दिखाया गया।
शासन द्वारा विगत वर्षों बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में 31 हजार पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की गई है। विगत दिनों जिले में 620 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी और दो दिन की काउंसिलिंग कराने के बाद अभ्यर्थियों को शुक्रवार को गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। जिले में उप चुनाव के चलते आचार संहिता होने के कारण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए। बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की मेहनत से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। वह बच्चों को मेहनत से पढ़ाकर उन्हें काबिल बनाएं। माता-पिता के बाद शिक्षक ही उसका मार्गदर्शन करता है। ऐसे में शिक्षक बच्चों के प्रति अपने कर्त्तव्यों को बिल्कुल ना भूले। अच्छी शिक्षा देकर वह उनका भविष्य संवारे। समारोह में 535 अभ्यर्थियों को विभाग की तरफ से नियुक्ति पत्र दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।