Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAnupshahr Municipality Plans for Grand Karthik Mela with Exciting Events and Enhanced Safety

कार्तिक मेले को बनाएंगे भव्य : बृजेश गोयल

Bulandsehar News - अनूपशहर नगर पालिका बोर्ड बैठक में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को भव्य बनाने के लिए चर्चा की गई। 13 से 27 नवंबर तक मेला आयोजित होगा, जिसमें दुकानदारों को ढाई सौ रुपए प्रति फुट की दर से आराजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 Oct 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

अनूपशहर नगर पालिका बोर्ड बैठक में कार्तिक मेला को आकर्षक बनाने को लेकर सभासदों के साथ मेले के स्वरूप पर चर्चा की गई। पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को पालिका बोर्ड बैठक में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को भव्य बनाने के लिए अनेक आकर्षक आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला 13 से 27 नवंबर तक आयोजित कराया जाए। मेला में इस वर्ष ₹500 फुट के स्थान पर ढाई सौ रुपए प्रति फुट की दर से दुकानदारों को आराजी आवंटित की जाएगी। मेला को आकर्षक बनाने हेतु बड़े झूले, नाव, चरक, सर्कस, मौत का कुआं आदि बाग में लगवाए जाएंगे। शेष दुकान अलीगढ़ रोड पर लगवाई जाएंगी। मेला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एक सप्ताह तक कराए जाएंगे। मेला में स्नानार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाटों पर नाव, मल्लाह, तैराक, गोताखोर, बांस, बल्लियों, जाल द्वारा डबल बेरिकेटिंग कराई जाएगी। अन्य नगर पालिकाओं /नगर पंचायत से मोबाइल शौचालय व पानी के टैंकर मंगवाये जाएंगे। मेला में सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाएगी। मेला में स्वागत द्वारों को लाइटिंग के माध्यम से सजाया जाएगा। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष बृजेश गोयल ने संचालन संजय यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर पालिका ईओ गार्गी त्यागी, राजकिशोर, मनोज कुमार, पुष्पा देवी, सीमा, रागिब हुसैन, शीला शर्मा, विशाल हिना कुमुद शर्मा राखी, शशि देवी, दिलीप भारद्वाज, सुषमा गर्ग, जफरुद्दीन आदि सभासद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें