Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAnupshahr Municipality Meeting Approves Transfer of Parshuram Bhawan to Brahmin Society

अनूपशहर पालिका बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति

Bulandsehar News - अनूपशहर नगर पालिका परिषद की बैठक में परशुराम भवन को ब्राह्मण समाज को सुपुर्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक अध्यक्ष बृजेश गोयल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वन विभाग के लिए भूमि देने का प्रस्ताव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 10 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
अनूपशहर पालिका बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति

अनूपशहर नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में परशुराम भवन ब्राह्मण समाज को सुपुर्द किये जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया। शुक्रवार को पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन अध्यक्ष बृजेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें वन विभाग को कार्यालय बनाने के लिए भूमि देने का प्रस्ताव रखा गया, किंतु अभी तय नहीं हो पाया है। वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से मोहर लगाई गई। इसी के साथ परशुराम भवन की देखरेख तथा संचालन के लिए ब्राह्मण समाज को सुपुर्द किया जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी, संदीप भारद्वाज, जफरुद्दीन, अमन गर्ग, दिलीप भारद्वाज, कुमुद शर्मा, सुषमा गर्ग, हिना शर्मा, पुष्पा देवी, राकेश लोधी, विशाल कुमार, भारत वर्मा आदि मौजूद रहे।

बैठक का संचालन संजय यादव द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें