अनूपशहर में अध्यक्ष पद पर चार, सचिव पद पर दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Bulandsehar News - बुलंदशहर, अनूपशहर। अनूपशहर बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए चार तथा सचिव पद के दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
अनूपशहर बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए चार तथा सचिव पद के दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव 23 दिसंबर को होगा। नामांकन पत्र भरने की अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कमल चंद बंसल, जयप्रकाश शर्मा, हरिश्चंद्र, धनंजय शर्मा सचिव पद के लिए शशांक गौड़ व दीपेंद्र राघव वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए जगमोहन सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आशा वर्मा, प्रेमवीर सिंह वरिष्ठ सहसचिव के लिए ऋषिपाल सिंह, कनिष्ठ सह सचिव के लिए धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए राजेश कुमार, ऑडिटर के लिए पीयूष गोयल व घनेंद्र पाल सिंह ने नामांकन पत्र भरा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार, वरिष्ठ सह सचिव पद पर ऋषिपाल सिंह, कनिष्ठ सह सचिव धर्मेंद्र सिंह निर्विरोध चयनित हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।