Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAnupshahar Bar Association Organizes Ceremony to Honor UP Bar Council Chairman Shiv Kishore Gaur

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चेयरमैन के समक्ष अधिवक्ताओं ने रखी समस्याएं

Bulandsehar News - अनूपशहर बार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ के सम्मान में समारोह आयोजित किया। अधिवक्ताओं ने बार संबंधी समस्याएं चेयरमैन को बताईं। शिव किशोर गौड़ ने बार की सभी समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 29 Aug 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चेयरमैन के समक्ष अधिवक्ताओं ने रखी समस्याएं

अनूपशहर बार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ के सम्मान में समारोह आयोजित किया। अधिवक्ता ने बार संबंधी विभिन्न समस्याएं चेयरमैन को अवगत कराया। तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ का अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, महासचिव प्रमोद राजौरा, भूपेंद्र सिंह बालियान, जावेद अख्तर, महेंद्र गौतम, ऋषिपाल, ऋषि कुमार, पीयूष गोयल, केपी शर्मा, बद्री सिंह वर्मा, कमल बंसल, बलजीत सिंह सिसोदिया, जय प्रकाश शर्मा आदि ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन के समक्ष अधिवक्ताओं व बार संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। शिव किशोर गौड़ ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश से अधिवक्ताओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बार से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कमलचंद बंसल एडवोकेट की पुत्री सुरभि बंसल को बीएएमएस और एमडी की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। अवसर पर सुरेंद्र भारतीय, दिनेश चंद्र शर्मा शादाब अली, आमिर गाजी, विनोद शर्मा, ललित राघव, पूजा गोयल, डॉली वर्मा, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें