नगर में चलाया पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान
Bulandsehar News - गुरुवार को खुर्जा में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी प्रखर पाण्डेय और अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी और...
नगर में गुरुवार को प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी प्रखर पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी पालिका नीतू सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व पालिका कर्मचारियों के साथ खुर्जा बस स्टैंड से मैन बाजार होते हुए पहासू अड्डे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें पालिका की जमीन पर अवैध रूप से टीन शेड डालकर, सीढ़ी बनाकर, तखत डालकर व स्लैव डालकर किये गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को पालिका की जेसीबी व कर्मचारियों द्वारा हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों से 8700 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया। अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर पूरे नगर में चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।