Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAnnual Sports Competition at JS College Students Excel in Various Events

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

Bulandsehar News - जेएस कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संरक्षक नितिन भटनागर ने उद्घाटन किया। ऊंची कूद में शैलेश शर्मा, दौड़ में बॉबी कुमार और 800 मीटर में हर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 6 March 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

जेएस कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का बुधवार को आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ संरक्षक नितिन भटनागर द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विभिन्न खेलों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रभारी प्रोफेसर होशियार सिंह ने बताया कि ऊंची कूद में शैलेश शर्मा प्रथम, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में बॉबी कुमार प्रथम, 400 मीटर दौड़ में सिद्धार्थ प्रथम, 800 मीटर और 2000 मीटर दौड़ में हर्ष भाटी ने शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में उस्मान प्रथम,तस्तरी फेंक और भाला फेंक में दलबीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्या प्रो स्वप्ना उप्रेती ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता शारीरिक विकास और खेलों के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गयी। संरक्षक नितिन भटनागर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताए छात्रों को न केवल खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं।इस मौके पर प्रो मुजफ्फर हुसैन, प्रो विनोद कुमार यादव, डॉ अंजलि सिंह, डॉ संगीता आर्य, डॉ फरजाना, डॉ नीरज कुमार,डॉ वातेश यादव,डॉ प्रीति ,डॉ प्रदीप समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें