Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAngry people warned of movement due to lack of cleanliness

सफाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Bulandsehar News - नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफागढ़ी में फैली गंदगी को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। सफाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 4 Feb 2021 08:34 PM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। संवाददाता

नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफागढ़ी में फैली गंदगी को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। सफाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में सफाई नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

डीएम को संबोधित पत्र में लोगों ने बताया कि मुस्तफागढ़ी में ठेके पर सफाई हो रही है। सफाई कर्मचारी कभी आते हैं कभी नहीं आते, जिसके चलते क्षेत्र में गंदगी के अंबार लगे हैं। लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गंदगी के चलते क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। नालों की सफाई नहीं होने से दुर्गन्ध और मच्छर पनप रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सफाई नहीं हुई तो अफसरों का घेराव कर आंदोलन करेंगे। सफाई की मांग करने वालों में अजहर, राजू, सुहेल, राजा, जानी, इफ्तखार, नाजिम, सलीम आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें