पुलिस और दुकानदारों के बीच चल रही आंख मिचोली
जहां एक और कोरोना जैसी घातक बीमारी लोगो पर सितम ढा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मेडिकल स्टोर सहित अन्य...
डिबाई। संवाददाता
जहां एक और कोरोना जैसी घातक बीमारी लोगो पर सितम ढा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मेडिकल स्टोर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर 17 मई की सुबह तक संपूर्ण लॉक डाउन घोषणा कर रखी है। लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण से बेखौफ होकर अन्य दुकानदार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर चोरी-छिपे बिक्री कर रहे है। हालांकि समय-समय पर प्रशासन द्वारा कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए लोगों को चेताया जा रहा है। ईद के त्योहार के चलते बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आलम यह है कि दुकानदार ग्राहकों को चोरी छुपे शटर खोलकर अंदर कर बाहर से ताला लगा देते है। पुलिस और दुकानदारो के बीच इस तरह का आंख मिचौली का खेल चल रहा है। हालांकि पुलिस ने कई व्यापारियों पर लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।