Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAmrit Bharat Scheme Deadline Extended for Railway Station Renovations

अमृत भारत स्टेशन योजना की बदली तिथि, तीन महीने आगे बढ़ी

Bulandsehar News - अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का काम अब तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 21 Feb 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
अमृत भारत स्टेशन योजना की बदली तिथि, तीन महीने आगे बढ़ी

अमृत भारत योजना के तहत एयरपोर्ट की भांति संवरने वाले रेलवे स्टेशनों पर काम की मियाद आगे खिसका दी गई है। स्टेशनों के जीर्णोद्धार का काम प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ से पहले पूरा होना था। अब इसकी मियाद को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है। समय से काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। अमृत भारत योजना के तहत बुलंदशहर रेलवे स्टेशन की कायाकल्प का काम इन दिनों युद्धस्तर पर हो रहा है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर तमाम प्रकार की सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से बुलंदशहर स्टेशन की सूरत बदलने का काम हो रहा है। अमृत भारत योजना के तहत जिन-जिन रेलवे स्टेशनों पर काम शुरू कराया गया था। वहां पर प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ से पहले इसे पूरा करने का निर्देश रेलवे की ओर से ठेकेदारों को दिया गया था। तय समय बीतने के बाद भी अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर काम पूरा नहीं हो सका है। जिसके बाद अब रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे की ओर से तय समय पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

बुलंदशहर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण अमृत भारत योजना की तिथि को अब तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश है कि तीन महीने के भीतर ठेकेदार को काम पूरा करना होगा। यदि ठेकेदार तय समय पर काम पूरा नहीं कर सकेंगे तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-----

बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत होने हैं यह काम

अमृत भारत योजना के तहत बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एसी प्रतिक्षालय, मातृत्व कक्ष, प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, पूरे स्टेशन को कवर्ड करना, यात्रियों के लिए पार्किंग, यात्रियों के लिए प्रवेश और निकास के द्वार अलग बनाने, रेलवे अधिकारियों के अलग से कक्ष बनाने सहित विभिन्न काम होने हैं।

-----

कोट:

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर जो काम हो रहा है, उसे अब तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। साथ ही ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस योजना से बुलंदशहर स्टेशन की कायाकल्प होगी और यहां पर इसके बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

-शैलेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें