Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरAmbulance Accident Claims Life of Biker in Jahangirabad One Injured

एंबुलेंस की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

जहांगीराबाद में एंबुलेंस की टक्कर से 25 वर्षीय मनीष की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। एंबुलेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 11 Nov 2024 11:05 PM
share Share

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मृतक का शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ककरिया खेड़ा निवासी मनीष (25) पुत्र शैलेंद्र किसी कार्य से जहांगीराबाद आया था। नवीन अनाज मंडी के समीप बाइक को एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद एंबुलेंस का चालक मौके से फरार हो गया। जिसमें मनीष और अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव पगोना निवासी सुधीर पुत्र दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों घायलों को जहांगीराबाद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मनीष को मृत घोषित कर दिया और सुधीर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक और घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि एंबुलेंस का टायर पंक्चर होने के चलते हादसा हुआ है, मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें