पॉटरी की भूमि ट्रांसफर मामले में उपायुक्त उद्योग से स्पष्टीकरण
खुर्जा में पॉटरी की लीज डीड के ट्रांसफर में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष ने डीएम और मुख्यमंत्री से शिकायत की। अपर आयुक्त ने उपायुक्त उद्योग से नौ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण...
खुर्जा स्थित पॉटरी की जमीन को दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर लीज डीड ट्रांसफर करने का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से डीएम-एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है। इस मामले में अपर आयुक्त की ओर से उपायुक्त उद्योग से नौ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण तलब किया है। खुर्जा स्थित ज्योति सिरेमिक इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर करन गोस्वामी और उनकी मां ने फर्जी दस्तावेजों पर पॉटरी की लीज डीड को अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से डीएम-एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत की थी। इस मामले में अपर आयुक्त, उद्योग गरिमा सिंह ने फाइल तलब की थी। अब अपर आयुक्त ने उपायुक्त को पत्र जारी कर उपायुक्त उद्योग से नौ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमें कहा गया है कि फाइल में लगाई गई नोट शीट एक ही लेख में लिखी गई हैं। उन्होंने पत्रावलियों से छेड़छाड़ मानते हुए इसे संदिग्ध माना है। अब अपर आयुक्त ने उपायुक्त से जवाब मांगा है कि लीज डीड को ट्रांसफर करने के लिए नियम व शर्तों का पालन क्यों नहीं किया गया, पारिवारिक विवाद की स्थिति में सभी वारिसों से डीड ट्रांसफर करने की सहमति क्यों नहीं ली गई, विवाद के बाद भी एक पक्षीय हस्तांतरण की कार्रवाई क्यों की गई, हस्तांतरण की प्रक्रिया में लेवी से संबंधित फील्ड ऑफिसर की जांच रिपोर्ट क्यों नहीं लगाई गई। बताया जा रहा है कि उपायुक्त की ओर से अभी तक इन दस्तावेजों पर अभी तक जवाब नहीं दिया गया है। कारण बताओ नोटिस के बाद विभाग के अधिकारी पूरे मामले में उच्च स्तर से सिफारिश कराने में लगे हुए हैं।
कोट ---
उपायुक्त से नौ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- गरिमा सिंह, अपर आयुक्त, उद्योग मेरठ मंडल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।