आज से खुलेंगे सभी बेसिक और प्राइवेट स्कूल

कोरोना वायरस के कारण पिछले वर्ष मार्च माह में बंद चल रहे बेसिक चल और प्राइवेट स्कूल आज खुल जाएंगे। कक्षा एक से लेकर पांच तक के सभी स्कूलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 28 Feb 2021 06:41 PM
share Share

बुलंदशहर। संवाददाता

कोरोना वायरस के कारण पिछले वर्ष मार्च माह में बंद चल रहे बेसिक चल और प्राइवेट स्कूल आज खुल जाएंगे। कक्षा एक से लेकर पांच तक के सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

करीब एक साल बाद स्कूलों में लॉकडाउन टूट रहा है। स्कूलों में छात्र छात्राओं को पढ़ाने को लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बेसिक स्कूलों में छात्र छात्राओं का स्वागत किया जाएगा। बीएसए ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिक्षकों को स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना वायरस के चलते शासन में पिछले वर्ष मार्च माह में सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। जिसके बाद से शिक्षक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ा रहे थे। विगत माह शासन के आदेश पर कक्षा छह से 12 तक के सभी स्कूलों को खोल दिया गया था। जिसके बाद अब शासन के आदेश पर आज से बेसिक शिक्षा विभाग और प्राइवेट कक्षा एक से लेकर पांच तक के सभी स्कूलों को खोला जा रहा है।

कोविड को देखते हुए शासन ने जो गाइडलाइन जारी की है उसी के अनुरूप बेसिक और प्राइवेट स्कूलों को खोला जाएगा। स्कूलों में छात्र-छात्राओं से सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है कि सभी शिक्षक स्कूलों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए पढ़ाई कराई जाए। इसके अलावा सभी बीईओ स्कूलों में निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बताया गया की सुबह के समय जब बच्चे स्कूलों में जाएंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा। बीएसए ने बताया की यदि कहीं लापरवाही मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------

कोट

शासन के आदेश पर सोमवार से जिले के सभी बेसिक और प्राइवेट स्कूलों को खोल दिया जाएगा। कक्षा एक से लेकर पांच तक के छात्र-छात्राएं स्कूल आएंगे। स्कूलों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अखंड प्रताप सिंह, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें