मंडलायुक्त ने फैशन एवं मेकअप शो के प्रतिभागियों को किया सम्मानित
अलीगढ़ के मंडलायुक्त चैत्रा वी ने फैशन और मेकअप शो में प्रतिभागियों को सम्मानित किया और छात्रों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने...
अलीगढ़ मंडलायुक्त ने फैशन एवं मेकअप शो के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। साथ ही इस प्रकार की एक्टिविटी में प्रतिभाग करने के प्रति छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मंगलवार को नेशनल हाईवे स्थित स्लीपवेल फाउंडेशन में फैशन एंड मेकअप शो आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अलीगढ़ चैत्रा वी और स्लीपवेल फाउंडेशन की ट्रस्टी नमिता गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फैशन और मेकअप शो में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने परिधान और मेकअप का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि चैत्रा वी ने कार्यक्रम में एएफटी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। मण्डलायुक्त अलीगढ़ चैत्रा वी ने कहा कि स्लीपवेल फाउंडेशन कौशल विकास केंद्र मीरपुर ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहित कर रहा है। कार्यक्रम में 200 प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, फैशन डिजाइन, ब्यूटीशियन, एआरएमवाई, पैरामेडिकल समेत विभिन्न क्षेत्रो में प्रशिक्षित कर उनको प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर एसडीएम दुर्गेश सिंह, स्लीपवेल फाण्डेशन से दिनेश नायर, बिजय कुमार पांडे, युवावीर सिंह, शेखर शर्मा, अश्वनी, विकास, दिशा, ऋतु, अर्शी, अंजलि सिंह, देवयानी, साबिर, श्रीओम, गिरिजा चौहान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।