सड़क किनारे कूड़े के देर से उठ रहा धुआं, उड़ रही धूल
Bulandsehar News - जहांगीराबाद में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है, जिससे जिला रेड जोन में घोषित किया गया है। शुक्रवार को कूड़े के ढेर में आग लगने से धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई।...
जिले में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है और जिला रेड जोन में घोषित किया गया है। जहांगीराबाद में जिम्मेदारों के अनदेखी के चलते वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को पैठ चौराहे के समीप सड़क किनारे कूड़े के ढेर में किसी ने आग लगा दी, जिससे क्षेत्र में धुआं फैल गया। आसपास के लोगों को सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन महसूस होने लगी। इसके अलावा नगर में कई स्थानों पर अवैध रूप से सड़क किनारे खुले में रोडी, बदरपुर और बालू के ढेर लगे हुए हैं। जिससे वायु प्रदूषण हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ मणि जी सैनी का कहना है कि कूड़े के ढेर में आग लगने की जानकारी नहीं है, पालिका कर्मियों को भेज कर आग बुझाई जा रही है। सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल डालने वाले लोगों को चिन्हित कर नोटिस दिए गए हैं कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।